भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने जॉब फ्रॉड के मामले में चार आरोपियों को मंदसौर, उज्जैन और देवास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भोपाल के नेहरू नगर निवासी अरुण को घर बैठे ऑनलाइन जॉब और टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच दिया और 16.70 लाख रुपये ठग लिए।
आरोपी व्हाट्सएप के जरिए टेलीग्राम चैनल का लिंक भेजते थे, जहां फर्जी वेबसाइट से डी-मेट खाता खुलवाया जाता था। टास्क पूरा करने पर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम जमा कराई जाती थी। जब पीड़ित पैसे निकालने की कोशिश करता तो क्रेडिट स्कोर कम बताकर विड्रॉल रोक दिया जाता था और अधिक रकम जमा करने को कहा जाता था।
पुलिस ने आरोपियों से 2 मोबाइल, 3 सिम, 1 फर्जी चेकबुक और 1 एटीएम कार्ड जब्त किया है। मामले में धारा 319(2) और 318(4) BNS के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।