भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में उज्जैन के महाकाल मंदिर में 488 होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिकों के पद स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। इस पर सालाना 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे और पूरी प्रक्रिया एक वर्ष में पूरी होगी।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:
- नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धारा 66 में संशोधन किया जाएगा, जिससे विशेष क्षेत्र के बाहर 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को सरकार की अनुमति मिल सकेगी।
- गेहूं के समर्थन मूल्य पर 175 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त राशि और 2024 में उपार्जित धान पर किसानों को 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलेगा, जिसमें जल संरचनाओं का संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों को सामान्य ज्ञान सिखाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कैबिनेट ने 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के द्वितीय अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी। 16वें वित्त आयोग के समक्ष 6 मार्च को प्रदेश की वित्तीय स्थिति और आगामी केंद्रीय सहायता पर प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।