---Advertisement---

मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा, गेहूं खरीद पर किसानों को मिलेगा बोनस

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए राहतभरी घोषणा की है। सरकार रबी सीजन 2025-26 में गेहूं की फसल को 2,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी। इसमें केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त 175 रुपये का बोनस शामिल होगा।

सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अगले वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य को 2,700 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी घोषणा की है। इसके अलावा, धान उत्पादक किसानों को 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।

आपको मालूम हो कि मध्य प्रदेश में करीब 75 लाख हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती होती है। सरकार ने इस साल 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। अनुमान के मुताबिक, इस खरीद पर 19,400 करोड़ रुपये का समर्थन मूल्य और 1,400 करोड़ रुपये बोनस के रूप में वितरित किए जाएंगे।

गेहूं की खरीद प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी, और किसानों को 31 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाने की सलाह दी गई है, ताकि वे इस योजना का पूरा लाभ उठा सकें। इन प्रयासों से राज्य के किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment