---Advertisement---

मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: निवेश और विकास के नए अवसर खुलने के उम्मीद

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। यह समिट 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगी, जिसमें उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता, निवेशक और विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस मंच पर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और विकास की संभावनाओं पर मंथन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राज्य सरकार उद्योगों के विस्तार के लिए अनुकूल नीतियां बना रही है। मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, नवकरणीय ऊर्जा, स्टार्टअप्स और पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

इस समिट में केंद्रीय एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति और निवेशक भाग लेंगे। टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रमुख कंपनियां अपनी निवेश योजनाओं को साझा करेंगी, जबकि हेल्थकेयर और फार्मा उद्योग के विशेषज्ञ इस क्षेत्र में नए अवसरों पर चर्चा करेंगे।

नवकरणीय ऊर्जा और ग्रीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में भी राज्य सरकार नए अवसर उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, स्टार्टअप्स और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में भी निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

उम्मीद जतायी जा रही है कि पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए भी यह समिट महत्वपूर्ण साबित होगी। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि जीआईएस 2025 के माध्यम से मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment