---Advertisement---

महाकाल मंदिर में शिवनवरात्र उत्सव प्रारंभ, 11 दिन तक होंगे विशेष शृंगार

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शिवनवरात्र उत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस बार तिथि वृद्धि के कारण यह महोत्सव 11 दिनों तक चलेगा। महाकाल को प्रतिदिन अलग-अलग दिव्य रूपों में शृंगारित किया जाएगा।

पहले दिन भगवान को हल्दी और मलयागिरि चंदन से विशेष शृंगार किया गया। अभिषेक के लिए प्राकृतिक हर्बल उत्पादों का उपयोग किया जा रहा है। मंदिर समिति ने उच्च गुणवत्ता की हल्दी, कुमकुम, गुलाल और चंदन की व्यवस्था की है।

पूजा-अर्चना के दौरान प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे रुद्रपाठ और अभिषेक होंगे। दोपहर 1 बजे भोग आरती और शाम 3 बजे संध्या पूजा होगी। विशेष कथा का आयोजन मंदिर सभा मंडप में होगा।

महाकाल इन रूपों में दर्शन देंगे –
🔹 17 फरवरी: चंदन शृंगार
🔹 18 फरवरी: दिव्य चंदन शृंगार
🔹 19 फरवरी: शेषनाग शृंगार
🔹 27 फरवरी: सप्तधान्य शृंगार

शिवनवरात्र के दौरान पुजारी उपवास रखेंगे और विशेष पूजन विधि अपनाई जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment