---Advertisement---

महाकुंभ 2025 में भगदड़ हादसे पर उमा भारती बोली-भगदड़ में मरने से मोक्ष नहीं मिलता

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के समय भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस घटना पर भाजपा नेता उमा भारती ने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है, और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए।

भगदड़ के कारणों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लोगों को स्नान के बाद तुरंत आगे बढ़ने की अपील की गई थी, लेकिन अचानक बैरिकेडिंग हटते ही अफरा-तफरी मच गई। इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है, जो जल्द ही सच्चाई सामने लाएगी। मेरा मानना है कि इस मामले में राजनीति नहीं होनो चाहिए।

वहीं, कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान मोक्ष का मार्ग है, लेकिन भगदड़ में दम तोड़ना पीड़ादायक है इससे मोक्ष नहीं मिलता। संतों को अपनी वाणी और संवेदनशीलता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment