---Advertisement---

सीएम मोहन यादव का ऐलान, अब मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर नहीं मिलेगी शराब

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को नरसिंहपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर जल्द ही शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के दुष्प्रभावों से सभी परिचित हैं, और युवा पीढ़ी को इनसे बचाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भगवान राम और कृष्ण से जुड़े स्थलों को शराब मुक्त किया जाएगा।

हालांकि, प्रतिबंधित स्थलों के नाम या इसे लागू करने की तिथि अभी नहीं बताई गई है। मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार को महेश्वर में होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, उज्जैन, ओरछा, सलकनपुर, चित्रकूट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर, अमरकंटक, और मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर जैसे स्थान इस सूची में शामिल हो सकते हैं।

यह कदम मुख्यमंत्री द्वारा पिछली योजनाओं को आगे बढ़ाने का हिस्सा है। 2004 में उमा भारती ने अमरकंटक और महेश्वर को ‘पवित्र शहर’ घोषित कर वहां शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाई थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने इस नीति को अन्य धार्मिक स्थलों तक विस्तारित किया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment