भोपाल। बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना अब हकीकत की ओर बढ़ रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए रेल मंत्रालय ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के तीन जिलों के 77 गांव इस परियोजना का हिस्सा होंगे, जिनमें से इंदौर जिले के महू तहसील के 18 गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए सूची जारी की गई है।
इस रेल लाइन से धार, खरगोन और बड़वानी के आदिवासी क्षेत्रों को पहली बार रेल सेवा का लाभ मिलेगा। परियोजना के तहत लगभग 1,000 गांव और 30 लाख लोगों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के संचालन से हर साल 900 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है।
इंदौर से मुंबई की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी। सांसद शंकर लालवानी के अनुसार, जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी, और बजट में इस परियोजना के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान होगा। यह रेल लाइन क्षेत्र के विकास और परिवहन सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।