भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक बड़ी रैली आयोजित की गई। इसे ‘हिंदू आक्रोश रैली’ नाम दिया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली में लोगों ने बैनर और पोस्टर लेकर मार्च किया। इस दौरान साध्वी राधा किशोरी ने विवादित बयान दिया।
साध्वी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करते हुए भारतीय मुसलमानों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लोग यह याद रखें कि उनके ‘भाईजान’ भारत में भी हैं और अगर वहां हिंदुओं पर अत्याचार जारी रहा, तो उनके लिए भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा। साध्वी ने बांग्लादेश सरकार को भी चेतावनी दी और कहा कि हिंदू अब सड़कों पर आ चुका है और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा।
साध्वी ने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की और कहा कि भारत को बांग्लादेश जैसे हालात से बचाने के लिए सभी हिंदुओं को एक होकर खड़ा होना होगा। उन्होंने बागेश्वर बाबा की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उनका सपना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि देश में रामचरितमानस को जलाने, अमरनाथ यात्रा को रोकने और संतों की हत्या जैसे घटनाओं पर हिंदुओं की चुप्पी दुखद है। साध्वी ने संकल्प लिया कि हिंदुओं को एकजुट होकर हर संकट का सामना करना चाहिए।