भोपाल। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के प्रकाश का बगीचा इलाके में एक हिंदू परिवार मुस्लिम युवकों की धमकियों और गुंडागर्दी से परेशान होकर पलायन को मजबूर हो गया है। विवाद की शुरुआत एक महीने पहले हुई थी, जब शादाब, रईस, सोनू उर्फ इरफान और अन्य ने कॉलोनी में राजेश कलमोदिया के साथ मारपीट की। राजेश ने सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद से आरोपित परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आरोपियों ने राजेश की पत्नी मीनाक्षी पर केस वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन उनके इनकार के बाद गुस्साए आरोपियों ने शनिवार रात राजेश के घर पर पटाखे फेंके दिए। इस घटना से डरे-सहमे राजेश ने अपने घर के बाहर “मकान बिकाऊ है” का बोर्ड लगा दिया। मामले ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है, और हिंदू परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि मौके पर फारेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शादाब, रईस, सोनू, सलीम, जल्लू, रिज्जू और अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।