---Advertisement---

पीएम मोदी का अभियान से मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 115 ग्राम पंचायत हुई टीवी रोग मुक्त

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। शिवपुरी जिले में टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है, जहाँ 115 ग्राम पंचायतों को टीवी (तपेदिक) रोग से मुक्त घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए इस अभियान के अंतर्गत शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग ने लगातार टीवी रोगियों की पहचान, उपचार और उन्हें फूड बास्केट दान करने का कार्य किया है। इसके साथ ही, टीवी रोगियों की पहचान के लिए एक विशेष वैन भी संचालित की जा रही है ताकि संभावित रोगियों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

शिवपुरी के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने भी जिले के अन्य ग्राम पंचायतों को टीवी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी से इस अभियान में प्रभावी रूप से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने 2025 तक जिले को टीवी मुक्त बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. अलका त्रिवेदी ने बताया कि इन 115 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जो इस अभियान में सक्रिय रूप से भागीदार रहे हैं। इसके अलावा, 1 नवंबर 2024 से टीवी रोगियों को दी जाने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि की जाएगी, ताकि उन्हें बेहतर सहयोग मिल सके। अभियान का उद्देश्य 2025 तक जिले को पूरी तरह से टीवी मुक्त बनाना है, और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment