---Advertisement---

MP में सरकारी नौकरियों की भरमार, जल्द होगी 30 हजार पदों पर भर्ती

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही  30,000 नए स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती करने वाली है, इनमे  3,000 डॉक्टरों के पद भी शामिल होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि इससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

रविवार को रीवा में मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री शुक्ला, जो स्वास्थ्य विभाग का भी कार्यभार संभालते हैं, ने बताया कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त संख्या से जिलों के साथ-साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन भी अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।

इसके अलावा, शुक्ला ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन करेंगे। यह आयोजन विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द होने वाला है, जिससे रीवा से भोपाल, इंदौर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवाओं की शुरुआत के प्रयास किए जा रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x