---Advertisement---

दमोह में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत, सीएम ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव के तालाब में चार बच्चियों के डूबने से मौत हो गई है। ये सभी बच्चियां वहीं पास में स्थित मंदिर में चल रहे भंडारे में शामिल होने गई थीं। बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसरा है। इस दुखद हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है साथ ही उन्हें 4-4 लाख रुपए आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सभी बच्चियों की उम्र 9 से 12 के बीच है। यह सभी बच्चियां भंडारे से शाम करीब पांच बजे अपने घर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान उनमें से एक बच्ची नहाने के लिए तालाब में चली गई। नहाने के दौरान वह डूबने लगी तब उसने अपनी अन्य साथियों को बचाने के लिए आवाज लगाई। वहां मौजूद तीन लड़कियां तालाब में उतर गईं और डूबने लगीं।

उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे सूरज सिंह और अखिलेश यादव ने तालाब में छलांग लगाकर एक बच्ची को बाहर निकाल लिया। लेकिन दो अन्य बच्चियां नहीं मिलीं। तब कुछ और लोग तालाब में उतर और दो बच्चियों को ढूंढ निकाला। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया तब डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान मृतक एक बच्ची को बड़ी बहन घर से गायब मिली। तब सबने ढूंढना शुरू किया तो उसकी लाश तालाब में मिली। उसने घरवालों को डांट फटकार के डर की वजह से नदी में छलांग लगा दी थी। जैसे ही यह घटना को जानकारी फैली सनसनी मच गई। सीएम मोहन यादव ने दुख जताया।

 सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत की हृदय विदारक घटना अत्यंत दुख है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चियों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति दें। दुख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ हैं। वहीं सीएम ने पीड़ित परिवार वालों को प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment