---Advertisement---

छत्रपुर में बंदूक दिखाकर बस में सरेआम लूट, महिलाओं के जेवर कैश लूट कर हुए फरार

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बस रोककर लूटपाट की घटना सामने आई है। यहां दो बदमाशों ने पहले तो बस को रोका फिर महिलाओं के जेवर छीन लिए। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस मामले को जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार,घटना छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र की है। एक बस छत्रपुर से सतना के लिए जा रही थी। तभी दो बदमाशों ने बस रोकी और हथियार दिखाते हुए लूटपाट को अंजाम दिया। वारदात शुक्रवार सुबह 7:20 बजे की है। पथरिया तिराहे पर बदमाशों ने बस रोककर लूटपाट का अंजाम दिया। 

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए लेकिन इस दौरान उनकी बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। पुलिस ने इस बाइक को बरामद कर लिया है। इस बाइक के आधार पर बदमाशों की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रहे हैं जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

यात्रियोंके मुताबिक, ड्राइवर ने यात्री समझकर बस रोकी थी लेकिन बदमाशों ने घुसते ही यात्रियों पर कट्टा तान दिया। उन्होंने बस में जमकर लूटपाट मचाया। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तब उन्होंने फायर किया और भाग निकले।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment