---Advertisement---

मध्य प्रदेश में रेत माफिया का आतंक, एक दलित आदिवासी को ट्रैक्टर से कुचल कर मारा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

सिंगरौली मध्य प्रदेश में एक आदिवासी किसान की मौत पर बवाल बढ़ता जा रहा हैघटना सिंगरौली जिले की है जहां में रेत माफिया ने पहले आदिवासी किसान को बुरी तरह से पीटा उसके बाद उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाने पर धरना दिया और जम कर हंगामा काटा। वहीं विपक्ष सत्ता पर हमलावर है। उनका कहना है कि यह अत्याचार कब तक चलेगा। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और कानून के हिसाब से उन पर कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि घटना एक सितंबर सिंगरौली जिले गन्नई गांव की हैमिली जानकारी के मुताबिक, यहां बीजेपी नेता लाले वैश्य के ट्रैक्टर से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। यहां ड्राइवर ट्रैक्टर को आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरदस्ती निकाल रहा था। जब किसान ने खेत में लगे फसल का हवाला देते हुए कहा कि वह इधर न जाए फसल खराब हो जाएगी। 

इसी बीत पर दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई और बात हाथापाई पर उतर आई। ड्राइवर लाल कोल और उसके साथियों ने किसान इन्द्रपाल को बुरी तरह से मारा और आरोपियों ने उस ट्रैक्टर चढ़ा दियाइससे इंद्रपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गयाअस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार ने लूट की छूट दे दी है साथ वह अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है। अगर सरकार ने दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाये तो वह जल्दी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर खुला संघर्ष करते नजर आएंगे

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment