भोपाल। पूरे देश में जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर हर्षोल्लास का माहौल है। मंदिरों और घरों में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जारी आदेश में सभी स्कूलों में जन्माष्टमी के दिन होने वाली छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। यह आदेश एमपी लोक शिक्षण संचानालय ने जारी किया है। अपको बता दें कि ऐसा प्रदेश के इतिहास में पहली बार होगा जब जन्माष्टमी पर स्कूल खुले होगें।
मध्यप्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी प्रदेश के शासकीय, निजी स्कूलों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में छुट्टियों को रद्द करने का आदेश दिया है। दरअसल इस बार जन्माष्टमी के दिन इन स्कूलों, कॉलेजों में भारतीय परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए बच्चों को स्कूल जाना होगा।
वहीं, राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में में कहा गया है कि स्कोलों में बच्चों सांस्कृतिक, भारतीय परंपरा, प्रेम मित्रता आदि की शिक्षा देने के लिए स्कूलों में 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण की शिक्षा और मित्रता के प्रसंग और जीवन दर्शन सहित कई अन्य विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
साथ ही स्कूलों में को भी कार्यक्रम होंगे उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने होंगे। आपको बता दें कि गत 7 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक समीक्षा बैठक की थी। जिसमे जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।