---Advertisement---

MP: थाने पर पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई, 200 लोगों पर FIR, मुख्य आरोपी के घर चला बुलडोजर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। छतरपुर में सिटी कोतवाली पर पथराव का मामला में सीएम डॉ मोहन यादव सख्त नाराज हैं और कार्रवाई का आदेश दिया था। इस अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ उन्होंने कड़ी करवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में 46 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की।

साथ ही इस पत्थरबाजी में शामिल पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चलवा दिया है। इसके साथ ही उनके पोर्च में खड़ी तीन लग्जरी कारों पर जेसीबी चढ़ा दी गईं। मुख्य आरोपी शहजाद अली परिवार समेत फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने इन मामले में करीब 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मामला क्या है?

मुंबई में एक युवक द्वारा हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब पर कोई टिप्पणी कर दी थी। जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय की सैकड़ों लोग एफआईआर कराने थाने पहुंचे थे। वहां पहुंची आक्रोशित भीड़ ने अपना प्रदर्शन शुरू किया। बताया जा रहा है करीब 4 से 5 सौ लोग थाने पहुंचे थे। पुलिस ने सभी को बाहर कर दिया। इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

पत्थरबाजी की इस घटना में टीआई अरविंद कुजूर के सिर एवं हाथ में चोट लगी है। इसके अलावा सिपाही भूपेंद्र कुमार प्रजापति के सिर में एवं एसएएफ के जवान राजेंद्र चढ़ार को सिर में पत्थर लगा, इस घटना में तीनों पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मौके पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार के साथ एडिशनल कलेक्टर मिलिंद नागदेव भी मौके पर मौजूद थे।

घटना के बाद सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश 

पथराव की घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस अपने दल बाल के साथ करीब 11.30 बजे आरोपी के बंगले पर बुलडोज चलाने पहुंची थी। इससे पहले बुधवार की रात इलाके को छीनी में तब्दील कर दिया गया था।

रात भर पुलिस फोर्स मार्च पास्ट करती रही। गुरुवार सुबह टीकमगढ़, पन्ना समेत सीमा से लगे जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया गया। सब कुछ सामान्य हो चल रहा था। दस बजे के करीब सभी बड़े अधिकारी जमा हो गए। उसके बाद सभी थानों के टीआई, पुलिसकर्मी, राजस्व अमला, नगर पालिका और मेडिकल टीमें आरोपी हाजी शहजाद अली के घर पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के बीच टीम ने करीब 11.30 बजे कार्रवाई शुरू की। इतनी बड़ी टीम।को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment