---Advertisement---

मध्य प्रदेश के गुना में हवा में क्रैश होकर टुकड़ों में बंटा एयरक्राफ्ट, दोनों पायलट घायल, जानिए क्या है हादसे की वजह

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से बड़ी सामने आई है। जहां एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू-सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दो पायलट उसे लेकर टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद गुना के एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया। आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है। कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हैं। मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं।

टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए लाया गया था गुना

दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है। यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे। पायलट शनिवार को ही गुना आए थे। फिलहाल, घायल पायलट का इलाज जारी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment