भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स नई-नई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश हो रहा है। इसी कड़ी में अब यहां चिकित्सकों की निगरानी में रोबोट्स सर्जरीज करेंगे। जी हां, आपने सही सुना एम्स में रोबोट ऑर्थोपेडिक और यूरोलोजी विभाग से जुड़े मरीजों के जटिल ऑपरेशन में मदद करेंगे।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि हमारी संस्थान ने 60 करोड़ के दो रोबोट्स खरीद रही है, जो यूरोलॉजी और ऑर्थोपेडिक मरीजों के जटिल ऑपरेशनों में मदद करेगी। इन रोबोट्स के आ जाने से हमारी चिकित्सा की गुणवक्ता बढ़ जाएगी।
उन्होने बताया कि एम्स में मरीजों को उत्तम चिकित्सा सुविधा देने के लिए लगातार हम प्रयास कर रहें हैं। हर उन्नत तकनीकों से अस्पताल को लैश करना चाहते हैं।रोबोट की मदद से ऑर्थोपेडिक और यूरोलोजी के जटिल ऑपरेशन किए जाएंगे।
एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह के अनुसार पिछले एक साल में करीब 10 लाख 50 हजार मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आए हैं। यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि यहां उत्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती हैं। वहीं एम्स भोपाल, ई.कंसलटेंसी की मदद से प्रदेश के 50 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से जुड़ गया है। इससे मरीजों को बहुत सुविधा जो गई हैं। मरीज के इलाज के लिए एम्स और संबंधित सेंटर के डॉक्टर एक दूसरे से बात कर सकते हैं ।