छुट्टी होने पर घर के लिए निकल रहे थे बच्चे
यह हादसा प्राथमिक विद्यालय के पास एक जर्जर इमारत कच्ची दीवार गिरने के कारण हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर जानें के लिए निकल रहे थे, उसी समय जर्जर दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई। जिसमें कुल 8 बच्चे और एक महिला भी दब गई। इनमें से चार की मौत हो गई है और महिला समेत चार को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नईगढ़ी मोड़ के पास संचालित है स्कूल
जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ में नईगढ़ी मोड़ पर संचालित निजी सनराइज पब्लिक स्कूल के पास दीवार ढहने से चार बच्चों की मौत हुई है और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जान गंवाने वाले बच्चों में
अंशिका गुप्ता, 5 वर्ष, पिता सुरेंद्र गुप्ता, मान्या गुप्ता, 7 वर्ष, पिता वीरेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्तास, 5 वर्ष, पिता वीरेंद्र गुप्ता, अनुज प्रजापति, पिता इंद्रपाल प्रजापति
घायलों में, रक्षा गुप्ता, 7 वर्ष, पिता सुरेंद्र गुप्ता, अभिवावक रानी प्रजापति, पति इंद्रपाल प्रजापति