भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी इलाके स्थित मोतीझील में एक दिल दलह देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरा आशिक प्रेमिका से शादी न होने पर इतना नाराज हुआ कि उसने उसके 12 साल के छोटे भाई हेम राजपूत की निर्ममता से हत्या कर दी। मासूम हेम राजपूत आरोपी शिवम कुशवाहा को पहले से ही जानता था। जब वह हेमराज से मिला तो उसके साथ हो लिया। आरोपी ने उसके उसी विश्वास का फायदा उठाया और उसकी हत्या कर दी।
दरअसल हेम राजपूत ने अपनी मां से मेले में जाने की जिद की तब उसकी मां ने उसको एक ऑटो में बिठा दिया गोल पहाड़िया के पास गुप्तेश्वर मेला देखने भेज दिया। उसे कुछ पैसे भी दे दिए। इसी दौरान आरोपी शिवम हेम से मिल गया। शाम तक जब मासूम घर नहीं लौटा तब घरवालों ने पुरानी छावनी थाने में रिपोर्ट लिखाई।
पुलिस ने बिना समय गंवाए टीम बनाई और बच्चे को ढूंढने निकल पड़ी। देर रात पुलिस सर्च टीम गुप्तेश्वर पहाड़ी इलाके में बच्चे की तलाश करती रही। तभी पत्थर के नीचे दबा एक बच्चे का शव मिला। पुलिस ने शव के शिनाख्त उसकी मां से कराई। पुलिस उसके बाद हत्यारे का पता करने में जुट गई। उन्होंने उसकी मां से किसी पर शक होने की बात पूछी। तब उसने पुराने पड़ोसी शिवम कुशवाहा का नाम लिया।
पुलिस ने जब शुभम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह हेम राजपूत की बहन से प्रेम करता था। उससे शादी करना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ घरवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने एक साथी की मदद से मासूम की हत्या कर पत्थरों में दबा दिया। शिवम के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसके साथ को भी गिरफ्तार कर लिया है।