भोपाल। छिंदवाड़ा को तोड़कर पांढुर्णा जिला बनाया जा चुका है। यह जिला अस्तित्व में आ चुका है। इसके बाद प्रशासन ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को पत्र भेजकर जुन्नारदेव को भी जिला बनाने संबंधी प्रस्ताव देने को कहा है। इसी बीच छिंदवाड़ा को तोड़कर परासिया को भी जिला बनाने की मांग जोर पकडऩे लगी है। परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले और उन्हें ज्ञापन देकर परासिया को भी जिला बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि सोहन वाल्मीकि कमलनाथ के करीबी हैं। छिंदवाड़ा को तोड़कर पांढुर्णा और जुन्नारदेव को जिला बनाया जाता है तो वैसे भी क्षेत्रफल बहुत कम हो जाएगा। इसके बाद परासिया को जिला बनाया जाना संभव नहीं होगा।
छिंदवाड़ा को तोड़कर एक और जिला बनाने की उठी मांग, CM मोहन से कांग्रेस विधायक ने की मुलाकात
Published on:
