भोपाल। मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। यहां माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकल सकता है। जानकारी के मुताबिक, इसके नोटिफिकेशन अगस्त 2024 में जारी होगा। खासतौर पर यह उन अभ्यर्थियों के लिए हैं जिन्होंने एमटीईटी पास किया है।
आपको बता दें कि हालिया बजट के दौरान राज्य के सीएम मोहन यादव ने शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था। उम्मीद है कि अगस्त तक इस भर्ती के नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएंगे। खेल, गायन,वादन व नृत्य के लिए चयन अगस्त में परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
अभ्यर्थी एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर इसका शेड्यूल देख सकते हैं। इसमें लिखा गया है कि अगस्त तक माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन व नृत्य) चयन परीक्षा और माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि परीक्षा ऑनलाइन कराई जा सकती है। इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अगस्त में आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद सितम्बर माह तक परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। फिलहाल शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा की तारीख फिक्स नहीं है यह बदली भी जा सकती है।
इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ, बीएड या डीएलएड का डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी 50 फीसदी अंकों से पास हों।