पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना की धरती बेशकीमती रत्न हीरा से पटी हुई है। जहां खुदाई के दौरान एक मजदूर की किस्मत चमक गई है। खबरों के तहत पन्ना जिले के अहीरगांव का रहने वाला चुनवादा आदिवासी को पन्ना की धरती में खुदाई के दौरान एक करोड रुपए कीमती उच्च क्वालिटी का हीरा प्राप्त हुआ है। उसने हीरा को कार्यालय में जमा किया है। जहां हीरा नीलामी के लिए रखा जाएगा।
2 महीने में मेहनत लाई रंग
जानकारी के तहत पन्ना जिले के अहीरगांव का रहने वाला चुनवादा आदिवासी ने 200 रूपए की रसीद कटवाई और वह कृष्णा कल्याणपुर की उथली हीरा खदान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुदाई करके हीरे की तलाश कर रहा था। जहां दो महीने में उसकी मेहनत रंग लाई और उसे 19.22 कैरेट का बेस कीमती हीरा हाथ लग गया। जिसकी कीमत 1 करोड रुपए बताई जा रही है। बताया जाता है कि चुनवादा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रात दिन खुदाई कर रहा था और दो महीने की खुदाई के बाद उसे यह एक करोड़ कीमती हीरा हाथ लगा है। जिससे अब आदिवासी परिवार अपना जीवन स्तर बेहतर बना सकेगा।
हीरा कार्यालय के लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी द्वारा जमा कराया गया हीरा नीलामी के लिए रखा जाएगा। नीलामी होने के बाद 12 प्रतिशत टैक्स और एक प्रतिशत टीडीएस काटकर शेष रकम चुनवादा आदिवासी के खाते में भेज दिया जाएगा।