भोपाल। केंद्र सरकार मंगलवार को अपना बजट प्रस्तुत किया है। जिसमें सरकार ने मध्य प्रदेश के लिए 97906 करोड रुपए दिए हैं। इस वर्ष सरकार ने तकरीबन 11204 करोड रुपए मध्य प्रदेश को खर्च करने के लिए ज्यादा धनराशि दी है, क्योंकि 2023 और 24 के बजट में मध्य प्रदेश को 86792 करोड़ मिले थें। केंद्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि से मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने का प्लान है। जिससे आम आदमी को सुविधा मिल सकें।
सीएम मोहन ने बुलाई बैठक
केन्द्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के लिए घोषित किए गए बजट के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी कैबिनेट की बैठक बुलाई और उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए बजट की जानकारी देने के साथ ही मंत्रियों से स्पष्ट कर दिए है कि बजट का सही जगह ही उपयोग करें, अनावश्यक खर्चे से बचें। सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि मध्य प्रदेश को अच्छी स्थिति में लाने के लिए मंत्री गण इनकम भी बढ़ाएं तो वही फिजूल खर्ची पूरी तरह से बंद करें।
यहां होंगे खर्च
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट के लिए 29 हजार 710 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। इसमें मध्य प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 10 हजार 500 करोड़ रुपये मिलेंग। इसमें लोक निर्माण विभाग को 3390 करोड़ और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के 7710 करोड़ रुपये शामिल है।