---Advertisement---

एमपी में होने जा रही है अग्निवीरों की भर्ती, 2 अगस्त से ग्वालियर में शुरू होगी परीक्षा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

ग्वालियर। भारतीय सेना द्वारा अग्नि वीरों की भर्ती 2 अगस्त से एमपी के ग्वालियर में शुरू की जा रही है। जानकारी के तहत अग्नि वीरभर्ती योजना के तहत होने वाली इस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा 2 अगस्त को ग्वालियर के दिव्यांग खेल स्टेडियम में शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में तकरीबन 10000 अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं तो वहीं भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिदिन 1000 अभ्यर्थियों के शामिल होने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। भर्ती स्थल परिक्षेत्र के 2 किलोमीटर एरिया में बेरिकेट लगाए जा रहे हैं तो वही दस्तावेज परीक्षण के लिए 10 काउंटर बनाए जाएंगे। पढ़ रही तेज गर्मी को देखते हुए रात 2ः00 बजे से सुबह 7ः00 बजे के बीच दौड़ परीक्षण परीक्षा आयोजित की जाएगी। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही अगली परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा भिंड, मुरैना, ग्वालियर आदि जिलों के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी के तहत अग्नि वीर में भर्ती होने के लिए 9500 आवेदकों ने अप्लाई किए हैं।

प्रशासन ने की तैयारी

ग्वालियर में अग्नि वीर भर्ती को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी की है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक करके अग्नि वीर भर्ती के दौरान व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं, दरअसल ग्वालियर में भर्ती दौरान 10 वर्ष पूर्व बवाल हो गया था। जिसके चलते प्रशासन अलर्ट है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment