---Advertisement---

जिस घर से निकलनी थी बारात, निकली अर्थी, शादी के दिन दूल्हे की पुलिस कस्टडी में मौत, दुल्हन ने की आत्मदाह की कोशिश

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है। यहां शादी वाले दिन ही दूल्हे को पुलिस पकड़ कर ले गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अपने दूल्हे की मौत से आहत दुल्हन ने बाद में आत्महत्या करने की कोशिश की।

दरअसल मामला एक डकैती का था जिसमे पूछताछ करने के लिए गुना पुलिस शादी वाले दिन ही दूल्हे और उसके चाचा को हिरासत में ले लिया। दूल्हा देवा पारदी बिलाखेड़ी के रहने वाला था। रविवार को उसकी बारात चक्क गांव जानी थी। बारात निकलती उससे पहले ही लिस ने दूल्हे देवा और उसके चाचा गंगाराम को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। 

दूल्हे के परिजन झागर पुलिस चौकी पहुंचे। जहां पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी की पूछताछ करने को लेकर उन्हें लाए हैं। सभी वहीं मौजूद थे तभी उन्हें सूचना मिली कि दूल्हे की मौत हो गई है और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सभी लोग तत्काल अस्पताल पहुंचे। इसी बीच इस बात की जानकारी दुल्हन पक्ष को भी लगी। अस्पताल में पहुंचकर दुल्हन अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की भी कोशिश की। 

 पुलिस ने बीच बचाव करते हुए दुल्हन को पुलिस चौकी में बिठा लिया। इसके कुछ देर बाद दुल्हन की चाची सूरज बाई ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसे बचाते समय एक पुलिस अधिकारी झुलस गए। इधर मामला बढ़ता देख बाद आठ थानों की पुलिस, तीन एसडीएम और तहसीलदारों को तैनात किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x