---Advertisement---

अब तो वन्य प्राणियों के लिए भी सुरक्षित नहीं मध्य प्रदेश

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश में बाघों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है। लगातार हो रही बाघों की मौतों पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अब तो वन्य प्राणियों के लिए भी सुरक्षित नहीं रहा।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 6 महीनों में 23 बाघों की मौत हुई है, जिसमें से अकेले बांधवगढ में 12 बाघों की मौत हुई है। इसी बात पर कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि वर्ष 2024 में देश में कुल 75 बाघों की मौत हुई है जिसमें अकेले मध्य प्रदेश में 23 बाघों जान गई। देश के कुल मौतों का आंकड़ा निकाले तो 30% अकेले मध्य प्रदेश से है। आरोप है कि शिकारियों और अंतरराष्ट्रीय तस्करों की सांठगांठ से यह मौत का गंदा खेल रहा है 

कमलनाथ ने कहा कि इतनी मौतों के बाद भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है सरकार की उदासीनता से जहां तस्करों की मौज हो रही है, वहीं वन्य जीवों का जीवन संकट में आ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार से आग्रह है कि इसपर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाये।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment