---Advertisement---

MP में मोहन सरकार की मंत्रिमंडल का विस्तार कल, ये मंत्री ले सकते हैं शपथ

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के बाद सोमवार को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो सकता है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत को उनका इनाम मंत्री पद मिल सकता है। बीजेपी में अपने मंत्रिमंडल विस्तार की खबर राजभवन पहुंचा दी है। वहीं कुछ और नामों की चर्चा है जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम हो सकती है। इस दौरान कुछ लोग मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट विस्तार की सहमति पहले ही प्रमुख नेताओं से ले लिया है।

इस मंत्रिमंडल में जो नाम सबसेज्यदा चर्चा में है वह वह विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत हैं लोकसभा चुनाव के दौरान वे बीजेपी में शामिल हुए थे। कांग्रेस से विधायक पद पर इस्तीफा देकर अब वे उपचुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है राम निवास को मंत्री बनाए जाने को लेकर पार्टी में सहमती बन चुकी। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो रामनिवास बीजेपी के सभी सियासी समीकरणों पर फिट बैठते हैं। साथ ही वह ओबीसी का अच्छा खासा वोट बैंक रखते हैं। इसलिए उनकी ताजपोशी होनी लगभग तय मानी जा रही है।

वहीं छिंदवाड़ा से कमलेश शाह के मंत्री पद पर असमंजस की स्थिति है। सूत्रों का कहना है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद इनकी शपथ हो सकती है। फिलहाल पार्टी में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरे जोरों पर हैं रविवार शाम तक साफ हो जायेगा कि किसको पद मिल रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x