भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार साहसिक और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख रुपए का गौरव सम्मान के रूप में देगी। इसके लिए आवेदन भी मंगाने शुरू हो गए हैं। 30 अगस्त तक इच्छुक व्यक्ति आवेदन के जरिए अपनी उपलब्धि, साहसिक कार्य और सामाजिक कार्यों के प्रमाण के साथ ऑनलाइन भेज सकते हैं। इसके बाद सरकार इन कार्यों का मूल्यांकन पुरस्कार देने का फैसला करेगी।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश गौरव सम्मान वर्ष 2024 के लिए 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 के बीच उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिक आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक 1 वर्ष के अंदर जिन लोगों ने वीरता साहस एवं सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट भूमिका निभायी है उसके लिए राज्य सरकार उनको सम्मानित करेगी।
इसके लिए पुरस्कार राशि 5 लाख रुपए रखा गया है। यह पुरस्कार जीतने के लिए उम्मीदवार 30 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आर सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन awards.mp.gov.in पर भेजे जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग शहरों से बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं।