---Advertisement---

एमपी के इंदौर आश्रम में एक दर्जन बच्चे बीमार, 2 की मौत, प्रशासन में खलबली

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

इंदौर। एमपी के इंदौर आश्रम में एक दर्जन बच्चे बीमार हो गए और उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जंहा 2 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के तहत इंदौर के मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरूष धाम में एमपी के अलग-अलग जिले के बच्चे रह रहे है। जंहा बच्चों की तबियत खराब हो गई और उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से 2 बच्चों ने दंम तोड़ दिया, जबकि 10 बच्चों का ईलाज चल रहा है।

चाइल्ड लाइन के माध्यम से लाए गए थें बच्चे

जो जानकरी आ रही है उसके तहत आश्रम में बीमार होने के कारण मृत हुआ 12 वर्ष का करण देवास जिले के सोनकच्छ का रहने वाला था। उसे 15 महीने पूर्व चाइल्ड लाइन के माध्यम से आश्रम में लाया गया था। तो वही 7 साल का आकाश नर्मदापुरम जिले का रहने वाला था। उसे 3 महीने पहले ही आश्रम में चाइल्ड लाइन के माध्यम से लाया गया था।

मौके पर पहुचा प्रशासन

आश्रम में बच्चों के लगातार बीमार होने एवं मौत होने की जानकारी लगते ही इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह पहुचे। उन्होने डायरिया से बच्चों के मौत की आशंका जाहिर की है तो वही कलेक्टर का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद स्थित स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि आश्रम में मध्यप्रदेश के कई जिलों बच्चे रह कर पढ़ाई कर हैं। आश्रम 2006 में 78 दिव्यांग बच्चों से शुरू हुआ था। यहां फिलहाल 217 मानसिक दिव्यांग बच्चे रह रहे है। जिसमें से 101 बालक और 116 बालिकाएं हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment