रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा के गुढ़ के पांच व्यापारियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह व्यापारी तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद जा रहे थे। यहीं मेडक जिले के चेगुंटा मंडल के वाडियारम में नेशनल हाईवे -44 हादसा हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, रीवा के रहने वाले पांच व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में हैदराबाद के मेडक गए थे। ये लोग बकरियों के खरीद-फरोख्त का धंधा करते थे। एक ट्रक में बकरियां लदी थीं और सभी इसी से जारहे थे। तभी आमने सामने दो ट्रक आपस में टकरा गए और यह भयानक हादसा हो गया। हादसे में ट्रक के केबिन में बैठे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन ट्रक के पिछले हिस्से में थे उन्होंने भी अपना दम तोड़ दिया।
इस हादसे में कई बकरियां भी मर गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। करें की मदद से लोगों को शवों को निकाला गया। चार लोग घायल भी हुए हैं उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।