---Advertisement---

MP News : जीतू पटवारी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने दिया करारा जवाब

By PNS

Published on:

MP News : जीतू पटवारी के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने दिया करारा जवाब
---Advertisement---

MP News : 2024 लोकसभा चुनाव का पहला चरण अब बस कुछ ही दिन दूर है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां चुनाव से पहले कांग्रेस में पाला बदलने की होड़ मची हुई है। कांग्रेस नेताओं ने हार मान ली और बीजेपी में शामिल हो गए। इसी सिलसिले में बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला बोला। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, झूठ बोलकर चरित्र हनन करना जीतू पटवारी की फितरत है।

जीतू पटवारी के दावे पर नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा?

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका काम झूठ बोलकर किरदारों को खत्म करना है। उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से ही कांग्रेस में खलबली मची हुई है. आपको बता दें कि जीतू पटवारी ने अपने एक बयान में कहा था कि सिर्फ 336 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी है, इस बयान पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शायद उन्हें गिनती नहीं आती, अकेले छिंदवाड़ा से 336 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए। रहा है नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पूछे जाने पर सटीक जानकारी देंगे। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कितने नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं इसका पूरा हिसाब-किताब हमारे पास है।

नरोत्तम मिश्रा की लिस्ट जारी

आपको बता दें कि रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीतू पटवारी ने नरोत्तम मिश्रा के 2.5 लाख लोगों के बीजेपी में शामिल होने के दावे को झूठ बताया था। जीतू पटवारी ने नरोत्तम मिश्रा को चुनौती दी कि अगर उनके दावे में कोई सच्चाई है तो वह भाजपा में शामिल होने वालों की सूची प्रकाशित करें। भाजपा प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलकर भ्रम फैलाना बीजेपी की पुरानी आदत है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

PNS

---Advertisement---

Leave a Comment

x