---Advertisement---

शराब फैक्ट्री में बाल श्रम मामले पर सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, आबकारी अधिकारी समेत 3 निरिक्षक निलंबित

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में शराब फैक्ट्री के अंदर 20 से ज्यादा नाबालिक बच्चों के काम करने का मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं। बाल श्रम को लेकर उन्होंने जहां रायसेन जिले के आबकारी अधिकारी एवं इंडस्ट्री के लोगों पर कार्यवाही की है वही तीन आबकारी निरीक्षकों को भी निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री के एक्शन में आने से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है।

ज्ञात हो कि बाल श्रम कानून को लेकर लगातार शासन-प्रशासन बैठक करके चर्चा तो करता है लेकिन मैदानी स्तर पर कार्यवाही न होने के कारण बाल श्रम जारी है। ठेला गोमतीयों से लेकर होटल में बाल श्रमिक नजर आ जाते हैं तो वहीं अब तो इंडस्ट्री में भी बाल श्रमिकों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है, वहीं रायसेन में मामला गर्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर कार्यवाही की है।

इन पर हुई कार्रवाई

शासन ने कन्हैयालाल अतुलकर प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, मैसर्स सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड सेहतगंज पर निलंबन की कार्रवाई की है। तो वही उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उईके, शैफाली वर्मा और मुकेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।
ऐसे मामला आया था सामने
ज्ञात हो कि बाल संरक्षण आयोग ने हाल ही में सोम डिस्टलरी में औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान शराब फैक्ट्री में 50 बच्चे शराब बनाते हुए आयोग को मिले थें। जिसमें से 20 नाबालिग लड़कियां भी शराब बनाने के काम पर लगी हुई थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment