भोपाल। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रतनगढ़ माता मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से तीन लड़कियों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि वहीं इस घटना में 20 अन्य लोगों के घायल होने की ख़बर है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया। जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, टैक्ट्रर-ट्रॉली में बैठकर कुछ लोग रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे मैथाना पाली के पास वाहन सड़क से उतरकर पलट गया और 15 फीट नीचे एक पुलिया में गिर गया।
मौके पर ही तीन लड़कियों और दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा चालक के झपकी लगने के कारण हुआ है।
घायलों में से 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो की हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर और एक को झांसी रेफर किया गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना में मरे गए लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।