---Advertisement---

MP में आज से हो रही पीएमश्री’ पर्यटन वायुसेवा की शुरुआत, जुड़ेंगे आठ शहर

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश की जनता के लिए आज बड़ा दिन है क्योंकि आज से यहां पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरू होने जा रही है। इस हवाई सेवा के जरिए आठ प्रमुख शहर जोड़े जा सकेंगे। पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। इस दौरान वह राजा भोज एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट को फ्लैग आफ करेंगे।

यह फ्लाइट राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डा. यादव  टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट पर वह यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान करेंगे। इस योजना के तहत 6 सीटर के दो एयर क्राफ्ट भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो को जोड़ेंगे।

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा इस योजना का संचालन किया जायेगा । इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है। अगर आप इस साइट पर जाकर तत्काल बुकिंग करते हैं तो आपको 50 फीसदी तक छूट भी मिलेगी।

अगर आपको इंदौर से उज्जैन जाना है तो आपका किराया छूट के बाद 1500 रुपये होगा। जबकि आमतौर पर इसका किराया 3000 रुपए है ।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x