रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीवा जिले में भ्रमण कार्यक्रम 13 जून को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव जल गंगा संरक्षण अभियान के तहत लक्ष्मण बाग परिसर में स्थित प्राचीन बावड़ी तथा बिछिया नदी के घाट में चल रहे कार्यों में भागीदारी निभाएंगे। मुख्यमंत्री लक्ष्मण बाग परिसर में आयोजित सभा में जनसंवाद करेंगे।
कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड तथा आईजी एमएस सिकरवार ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा करके तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा विवेक लाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
13 जून को रीवा आ सकते है सीएम मोहन यादव, प्रशासन हुआ अलर्ट
By Viresh Singh
Published on: