छतरपुर। छतरपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शनिवार देर शाम सीबीआई की पांच सदस्यों की टीम ने NHAI के अधिकारी के घर दबिश दी। पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के फोर लाइन ब्रिज के पास NHAI के ऑफिस में पदस्थ पीडी चौधरी के पन्ना रोड स्थित बजरंग नगर के सामने अंबेडकर नगर कॉलोनी में निवास पर शनिवार शाम 8 बजे पांच सदस्य सीबीआई की टीम पहुंची। उन्हें हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। कार्रवाई रविवार की दोपहर 1:00 तक जारी है। फिलहाल इस कार्रवाई से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी मीडिया से बातचीत नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्रवाई अभी जारी है जैसे ही खत्म होती है पूरी जानकारी दी जाएगी।
अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त
बताया जाता है कि सीबीबाई की कार्रवाई के दौरान सहायक महाप्रबंधक समेत आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार जीएल चौधरी के मोबाइल भी बंद हैं। चौधरी के ऑफिस में सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। पता चला है कि सीबीआई की टीम ने दोपहर में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था।