रीवा। जिले के तराई अंचल के जवा थाना अंतर्गत जनकहाई गांव में पुलिस चिता की राख में बंदूक के गोली की तलाश करने में लगी हुई है। जिससे मृतक की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस को साक्ष्य मिल सके, लेकिन पुलिस को अभी तक गोली हाथ नहीं लगी और तलाश जारी है। बताया जाता है कि पीएम के दौरान मृतक के शरीर से गोली नहीं निकल गई थी। जिसके चलते पुलिस गोली की तलाश चिता की राख में कर रही है।
यह था मामला
जानकारी की तरह जनेह थाना अंतर्गत जनकहाई गांव में ट्रैक्टर चलाने को लेकर उपजे विवाद के बीच ट्रैक्टर मालिक और चालक के बीच विवाद हो गया और चालक के घर पहुचे पटेल परिवार के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। बेटे को पिटता हुआ देख पिता राम शिरोमणि केवट बीच बचाव करने करने लगा। आरोप है कि पटेल परिवार के लोग बंदुक चला दिए और गोली चालक के पिता राम शिरोमणि केवट को लगने के कारण उसकी मौत हो गई, लेकिन पीएम के दौरान गोली शरीर से नहीं निकाली गई। जिसके चलते अब पुलिस मृतक राम शिरोमणि की चिता की राख में गोली की तलाश कर रही है।