---Advertisement---

एमपी में आज से हटेगी आर्दश आचरण संहिता, सरकार और प्रशासन के बीच होगा समन्वय, बड़े स्तर पर फेर बदल के संकेत

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

मध्य प्रदेश। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते लागू आदर्श आचरण संहिता 6 जून से समाप्त हो रही है। मध्य प्रदेश में आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकार और प्रशासन के बीच समन्वय के संकेत भी मिल रहे हैं। जहां सरकार कई कड़े कदम उठा सकती है तो वही प्रशासन स्तर पर फेर बदल की भी संभावना है।

अफसरों के होंगे तबादले

मध्य प्रदेश में चुनाव के बाद अब तबादलों का दौर भी शुरू हो जाएगा जो खबरें आ रही उसके तहत सरकार पहले दौर में आईएएस और आईपीएस स्तर के अधिकारियों में फेर बदल कर सकती है। आईजी, एसपी, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों की अदला-बदली के संकेत मिल रहे। सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए तेज तर्रार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप सकती है।

ट्रांसफर से हटेगा वैन

मध्य प्रदेश में ट्रांसफर पर लगे हुए वैन भी हटाए जाने को लेकर खबरें आ रही और माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही ट्रांसफर पर वैन हटाकर विभागीय स्तर से तबादला करेगी। इसको लेकर विभागों में हलचल भी तेज है तो ही तैयारी भी शुरू हो गई है। सरकार का आदेश जारी होते ही सरकारी विभागों में अधिकारियों के साथ अब कर्मचारियों के भी तबादले हो सकते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x