भोपाल। मध्य प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है, जहां लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। सभी 29 सीटें भाजपा के कब्जे में आई हैं। वर्ष 2019 में एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी लेकिन इस बार छिन्दवाड़ा सीट भी उनके हाथ से निकल गई।
इस हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बड़ी संख्या में सीटों पर जीत पाई है। विपक्ष यह गठबंधन राष्ट्रीय राजनीति को एक नई दिशा देगा। अपने बेटे बेटे और छिंदवाड़ा से निवर्तमान सांसद नकुलनाथ की हार पर कमलनाथ ने कहा कि हमारे लिए यह सिर्फ एक सीट की बात नहीं बल्कि पूरे राज्य में हुई हार का मामला है। हम इस हार पर अपना विश्लेषण करेंगे। हम जनता से एक-एक करके मिलेंगे और जानेंगे की आखिर वो हमसे इतना नाराज क्यों है?
इस समय भी वो बीजेपी पर हमला करना नहीं भूले उन्होंने कहा कि कि सत्तारूढ़ पार्टी 400 पार का नारा दे रही थी लेकिन 240 सीटों पर ही सीमट गई। हमारी गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा रहा हमने 234 सीटें जीतीं हैं।
जब उनसे उनके गठबंधन द्वारा सरकार बनाने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि फिलहाल तो एनडीए अपनी सरकार बना रही है। अगर हालात बदलते हैं तो हम अवसर तलाश सकते हैं।