रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक ऐसा मामला आया है जहां इंस्टाग्राम ने 10 साल पुराने लवर को एक बार फिर मिला दिया। दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि 10 साल पुराना यह प्रेमी युगल अपनी बसी बसाई गृहस्ती को छोड़कर पुराना याराना निभा रहा है। प्रेमी युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों को तो वहीं प्रेमिका महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी- प्रेमिका रफू चक्कर हो गए और मामला थाने तक जा पहुंचा है।
महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक का प्रेम प्रसंग जिस लड़की से चल रहा था उसकी जान पहचान 10 साल बाद इंस्टाग्राम से एक बार फिर हो गई। बताया जाता है कि दोनों बातचीत करते हुए अपनी पुरानी मोहब्बत को एक बार फिर तरोताजा कर दिए और अब वह अपनी बसी बसाई गृहस्ती को छोड़कर दोनों रफू चक्कर हो गए हैं। पुलिस इस मामले अब कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश करने के लिए साइबर सेल के माध्यम से लोकेशन आदि ट्रेस कर रही है।
पति, पत्नी और बच्चे भी
पुलिस के अनुसार प्रेमी युवक और प्रेमिका का विवाह दूसरी जगह 10 वर्ष पूर्व हो गया था। युवक के पत्नी और दो बच्चे हैं, तो ही महिला का विवाह उत्तर प्रदेश में हो गया था। जंहा से बसी बसाई गृहस्थी पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास जा पहुंची। इसकी जानकारी जब घरवालों को जब लगी तो वे समझाने का प्रयास भी करते रहे और पुलिस की मदद से भी इस मामले को सुलझाने में लग रहे, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को छोड़ने के बजाए अचानक से लापता हो गए है। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।