---Advertisement---

रीवा कलेक्टर ने स्कूलो के समय में किया बदलाव, तपती गर्मी में दी राहत

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। जिले में 1 जून से स्कूले खुल गई हैं तो वहीं स्कूलों के समय में रीवा कलेक्टर ने बदलाव करते हुए टीचरों को बड़ी राहत दे दी है। ज्ञात हो कि इन दिनों जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा स्कूलों के खुलने का समय सुबह तय कर दिया है। जो खबरें आ रही है उस के अनुसार लू और गर्मी को देखते हुए स्कूलें सुबह 7ः30 बजे से 12ः30 बजे तक खुल सकेंगी।

शिक्षक संघ ने उठाई थी मांग

दरअसल रीवा में बढ़ते टेंपरेचर को देखते हुए शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से पत्र सौंप कर स्कूलों के समय में बदलाव किए जाने की मांग किया था। जिस पर रीवा कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है और अब स्कूल सुबह 7ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक खुलेगी, जबकि इसके पूर्व सुबह 10ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक स्कूल खुल रही थी। रीवा कलेक्टर के द्वारा स्कूलों के लिए यह आदेश 15 जून तक के लिए जारी किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x