रीवा। जिले के जवा थाना अंतर्गत सोनाकोठारी गांव में एक युवक की हमलावरों ने गोली मार कर हत्या करके सनसनी फैला दी है। घटना की जानकारी लगते हैं मौके पर जवा पुलिस पहुंची और मारपीट एवं गोली चालन की घटना मामले में कार्यवाही कर रही है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जवा थाना अंतर्गत सोना कोठारी गांव निवासी राम शिरोमणि माझी की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दिए है। मृतक परिवार के बयान के आधार पर पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद
मृतक परिवार के लोगों द्वारा घटना के पीछे ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद बताया जा रहा। जानकारी के तहत सोमवार की देर रात पटेल परिवार के लोग राम शिरोमणि माझी के घर पहुंचे और उसे ट्रैक्टर चलाने के लिए दबाब बना रहे थे। जब उसने ट्रैक्टर चलाने से मना कर दिया तो विवाद शुरू हो गया और इसी बीच हमलावरों ने गोली चला दिए। जिससे राम शिरोमणि माझी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि राम शिरोमणि माझी, पटेल परिवार के यहां ही ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।
कई थानों का पहुंचा पुलिस बल
जवा थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड को लेकर स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते जवा थाना सहित आसपास के थानों का पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सकें।