रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी। लोकसभा क्षेत्र में शामिल रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को इंजीनियरिंग कालेज रीवा में होगी। मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो गई हैं। मतगणना प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रातः स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसरों द्वारा मतगणना तथा स्ट्रांग रूम खोले जाने की लिखित सूचना उम्मीदवारों को दी गयी है। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईव्हीएम मतगणना कक्ष तक जायेंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं।
ऐसे होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः 5 बजे प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का रेण्डमाइजेशन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 5.30 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। मतगणना कर्मी प्रातः 6 बजे तक मतगणना कक्ष में पहुंच जाएंगे। मतगणना एजेंटों को प्रातः 6 बजे से प्रातः 6.30 बजे तक निर्धारित स्थलों से गणना केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। मनगवां विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 टेबिलों में होगी। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14-14 टेबिलों में होगी। प्रत्येक टेबिल में मतगणना सहायक, माइक्रो प्रेक्षक, सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। ईव्हीएम से मतगणना प्रातः 8 बजे आरंभ हो जाएगी। डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए पृथक कक्ष निर्धारित किया गया है। इसमें भी सहायक रिटर्निंग आफीसर की निगरानी में मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। अंतिम परिणाम मिलने तक मतगणना लगातार जारी रहेगी। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद रिटर्निंग आफीसर द्वारा हस्ताक्षर के बाद इसे इनकोर पोर्टल पर आनलाइन दर्ज कर दिया जायेगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा एप पर परिणाम देख सकता है।
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग बंद
4 जून को मतगणना के दिन रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी आवागमन बाधित न हो उसके लिऐ रूट परिवर्तित किया गया हैं। सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास यातयात बंद रहेगा आश्यकता होने पर रूट यातयात पुलीस रीवा द्वारा डायवर्ट कर दिया गया है।