---Advertisement---

MP Weather: आज मिल सकती है लू से मुक्ति, मौसम विभाग ने जारी की तेज बारिश की चेतावनी, मध्य प्रदेश के 35 जिलों में यलो अलर्ट जारी

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। नौतपा में इस बार गर्मी के तेवर शुरुआत से ही काफी तीखे रहे। 27 मई को निवाड़ी का तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। उत्तरी मध्य प्रदेश के कई शहर लगातार लू की चपेट में बने रहे। नौतपा के अंतिम दिन गर्मी के तेवर काफी हद तक नर्म पड़ गए। सिर्फ निवाड़ी एवं छतरपुर में लू का प्रभाव रहा। उधर, हवाओं के साथ नमी आने के कारण कई शहरों में बादल छाने के कारण भीषण गर्मी से निजात मिली। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 18 एवं सतना में 11 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अब मानसून पूर्व की गतिविधियों में और तेजी आने के आसार हैं। हवाओं के साथ नमी आने के कारण सोमवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी प्रकाश ढवले ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। पाकिस्तान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। इसके अतिरिक्त सौराष्ट्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x