---Advertisement---

रेड अलर्ट जारी: ओवरहीट से बंद हो रहे मोबाइल, ग्वालियर-चंबल में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट वाले प्रदेश के 12 जिलों में ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिले शामिल है। गर्मी का प्रचंड तेवर इस कदर देखने मिल रहा है कि हीट की वजह से कुछ जगह पर लोगों के मोबाइल ब्लास्ट की जानकारी सामने आना शुरू हुई है, तो कुछ लोग अपने मोबाइल को बार-बार पानी में धोकर ठंडा कर उसका उपयोग कर पा रहे हैं। मोबाइल धोने वाले शख्स संजय का कहना है कि ग्वालियर में गर्मी का पारा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ने काम करना बंद कर दिया है। मोबाइल ओवरहीट होकर बंद हो रहे हैं जिसकी वजह से उनको या तो कुछ मिनिट के लिए फ्रीज में रखना पड़ रहा है या फिर पानी से धोकर ही उसका उपयोग कर पा रहे हैं। कुछ जगहों से जानकारी मिली है कि लोगों के जेब में रखे मोबाइल भी ओवरहीट होकर ब्लास्ट होना शुरू हो गए हैं।

30 तारीख तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को 47.6 अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था जो की सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था। हीट वेव की कंडीशन पहले से ही ग्वालियर चंबल अंचल की जद में है। इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में 30 तारीख तक ऐसे ही हालात बने रहने वाले हैं। ग्वालियर चंबल संभाग में लू चलने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। 30 तारीख के बाद थोड़ी सी राहत लोगों को जरूर मिल सकती है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा उसके प्रभाव के चलते एक या दो तारीख के आसपास थोड़े बादल छाएंगे जिससे तापमान में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है।

ग्वालियर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा

गौरतलब है कि अंचल के गुना, अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और श्योपुर में रेड अलर्ट जारी हुआ हैं। राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के चलते अंचल के सभी जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने मिल रहा है। गर्मी के प्रचंड प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को ग्वालियर में 25 साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया।25 साल में पहली बार ग्वालियर का अधिकतम 46.7 डिग्री दर्ज हुआ है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x