भोपाल। बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला है। उनका कहना है कि इंडी गठबंधन एक बार फिर देश को तोड़ाना चाहती है। उसकी हरकतों की वजह से इस बार पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।
उमा भारती रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन शोक व्यक्त करने के लिए ग्वालियर में जयविलास पैलेस पहुंची थी। यहां उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा की इस दुःख की घड़ी में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी वह कांग्रेस पर हमलावर हो चुकी हैं, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने आज तक जो कुछ किया है उसके लिए उसे माफ़ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने सत्ता के लिए देश का बंटवारा कर दिया, इमरजेंसी लगाई देश को कमजोर कर दिया।