---Advertisement---

शहडोल: ब्याह में बैंड बजाने गए दलित ने फोन पर कहा- ‘जय भीम’, दबंगों ने सुना और दलित की बेरहमी से पिटाई

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बैंड बाजा बजाने वाले दलित का जय भीम और जय बुद्धाय बोलना कुछ दबंगों को नागवार गुजरा और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई करदी। बेरहमी से हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है। इधर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट करने वाले दबंगो के खिलाफ मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी का है। जहां एक शादी समारोह कार्यक्रम में बाजा बजाने गए बैंड पार्टी के एक सदस्य ने फोन पर जय भीम और जय बुद्धाय बोल दिया। तभी वहीं खड़े दो लोगों को यह बात नागवारा गुजरा और उन्होंने दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी। वही पीड़ित ने जय भीम बोलने पर मारपीट से आहत होकर खुद का एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड कर दिया है। जो अब सोसल साइट पर तेजी से वायरल हो रही है।

पीड़ित ने बताई आपबीती

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिजहा बारह टोला नीवासी चन्द्रशेखर साकेत बीती रात ग्राम साखी निवासी रामसुकुल राठौर ने अपने लड़के की शादी मे बैण्ड बजाने के लिए बुलाया था। पीड़ित ने बताया कि, बैंड पार्टी साथी राजेश साकेत, बबलू साकेत, नीरज साकेत, राजू साकेत एक शादी समारोह में बाजा बजाने गए थे। शाम करीब 5 बजे चन्द्रशेखर मोबाइल से ग्राम खड्डा के पुष्पेन्द्र साकेत को फोन लगाकर पहले जय भीम भाई नमो बुद्धाय बोला, तभी उनके बगल में खड़े डब्बू गौतम व शिवांशू गौतम को यह बात नागवारा गुजरा और दोनों आए और बोले की ‘तू क्या बोल रहा’ है। इतना कहते हुए उक्त दोनों दबंगों ने लात घुसो से पिटाई करने लगे। पीड़ित के आगे कहा, तभी मदद की गुहार लगाने पर आवाज सुनकर राजेश साकेत और राजू साकेत ने आकर बीच बचाव किया। जिसके बाद उक्त दोनों दबंग युवक ने जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने मरपीट करने वाले दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं पीड़ित ने जय भीम बोलने पर मारपीट से आहत होकर खुद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इधर इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्राभारी मोहन पड़वार का कहना है कि जय भीम बोलने पर मारपीट नहीं की गई, बल्कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में पिटाई की गई। शिकायत पर दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment