रायसेन।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने रायसेन जिले के बेगमगंज पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारी मतों से जिताने की अपील की. डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर बनवाया है. धारा 370 हटाई है और इस बार एक बार फिर लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को जिताना है और देश का प्रधानमंत्री बनाना है, ताकि यह देश तेजी से विकास कर सके.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की शिवराज को जिताने की अपील
वहीं डॉ मोहन यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से प्रगतिशील राज्य बनाया है और एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजना है, इसलिए भारी मतों से चुनाव जीतना है.
विदिशा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने विदिशा से लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. शिवराज सिंह लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.